India news (इंडिया न्यूज़), Kullu news, कुल्लू: प्रदेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश के कुल्लू में क्षेत्रीय अस्पताल के तीनों दवाइयों के काउंटरों पर मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। यहां पर मंगलवार को भी तीनों सरकारी मुफ्त दवाइयों, जन औषधि सस्ती दवाइयों और सब्सिडी वाली दवाइयों के काउंटरों पर मरीजों की अधिक संख्या देखी गई। इस काउंटर से मरीज दवा लेते दिखे। सबसे ज्यादा भीड़ सरकारी मुफ्त दवाइयों वाले काउंटर पर देखी गई। अब कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पतालों में मरीजों को सभी मर्ज की दवाएं मिल रही हैं, उन्हें दवा के लिए प्राइवेट मेडिकल स्टोरों पर नहीं जाना पड़ रहा है।
कुछ दिन पहले अस्पताल में चिकित्सकों के पद खाली थे, लेकिन अब ये पद भर लिए गए हैं। इसके बाद से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा भी शुरू हो गई है। अब अस्पताल मे ही जटिल ऑपरेशन किए जा रहे हैं। अस्पताल में एक दिन में 45 अल्ट्रासाउंट किए गए। इसके लिए पहले नेरचौक, आईजीएमसी या पीजीआई चंडीगढ़ जाना पढ़ता था, परंतु अब अस्पताल में सभी उपचार सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है।