India News (इंडिया न्यूज़) Suryakumar Yadav: मुंबई के वानखेड़े के मैदान में खेले गए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में बल्लेबाज सुर्य कुमार यादव की पारी की पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने तारीफ की। मालूम हो कि मंबुई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्य कुमार में 10 मई को बैंगलोर विरुध मुकाबले में 35 गेंदों पर 83 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 छक्कें और 7 चौक्कें लगाए थे।
Surya Kumar yadav the best T20 player in the world .. it seems he bats on a computer .. @surya_14kumar @mipaltan
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) May 9, 2023
बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव की तूफानी पारी के बाद पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने ट्विट करते हुए उनकी तरीफ कर लिखा कि सूर्य कुमार यादव वर्ल्ड के बेस्ट टी20 प्लेयर हैं। ऐसा लगता है कि वह कंप्यूटर पर बल्लेबाजी करता है।
आईपीएल के 54वे मुकाबले में बैंगलोर में मुंबई इंडियंस को 200 रन का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए मंबई ने 4 विकेट गवाते हुए 16.3 ओवरों में की लक्ष्य प्राप्त कर लिया। सूर्य कुमार का पारी के अलावा ईशान किशन और नेहाल वधेरा ने भी एक खास पारी खेली। उन्होंने टीम के लिए क्रमः 42 और 52 रन बनाएं।
वहीं आईपीएल के इस सीजन की शुरूआत में सूर्य कुमार यादव का बल्ला शांत रहा था। जिसके चलते शायद टीम शुरूआती मुकाबले लगातार हार रही थी। वहीं बल्लेबाज में अपनी पीछली 6 पारीयों में कमाल की बल्लेबाजी दिखाई है। उन्होंने 6 पारियों में 4 अर्धशतक जड़े है। वहीं अब तक की 11 पारियों में 34.18 के औसत से 376 रन बनाएं है।