India News (इंडिया न्यूज़), Coronavirus in Himachal: हिमाचल प्रदेश में पिछले 1 हफ्ते से कोरोना मामले में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं कोरोना के मामले कम होने के बाद अब कोरोना वार्डों को मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों से मर्ज किया जा रहा है। हालांकि अब अस्पतालों की ओपीडी में भी इसके मामले को कम दर्ज किया जा रहा हैं। वहीं अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों से हर दिन कोरोना मरीजों का अपडेट लिया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश में हर रोज 2 हजार के करीब मरीजों के कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं। वहीं इन दिनों कोरोना की पुष्टि 50 से कम लोगों में हो रहीं है। बता दें बीते महीने इन मरीजों की संख्या 32 थी। पर अब रिपोर्ट के मुताबिक इनकी संख्या कम हो रही है और इसी चलते मौत पर भी अंकुश लग गया है। इसलिए अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 371 है। वहीं बीते सप्ताह यह आंकड़ा 1,500 से ज्यादा था।
ये भी पढ़ें- Himachal Weather: आज आंधी को लेकर प्रदेश में येलो अलर्ट, वहीं 13 और 14 मई को हिमाचल में साफ रहेगा मौसम