India News (इंडिया न्यूज़), Shimla News: दिल्ली की आजादपुर मंडी में हिमाचल के चेरी सहित कई तरह के गुठलीदार फल की खुलेआम लूट हो रही है। वहीं इन पर हेंडलिंग चार्ज के नाम पर 1 किलो के डिब्बे पर 5 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। हालांकि ये गवानों के लिए बहुत परेशानी की बात हैं। क्योंकि वैसे ही इस साल चेरी, प्लम सहित अन्य गुठलीदार फलों की फसल बहुत कम है और उस पर से डिब्बो पर भी अवैध वसूली की जा रही है। वहीं बागवान अपने गुठलीदार फलों को बढ़िया रेट पर बेचने के लिए दिल्ली की आजादपुर मंडी ले जाते है, पर इस बार मंडी में अवैध वसूली के चलते बागवानों को निराशा होना पड़ रहा है।
सर्विस कार्पोरेटिव सोसायटी लिमिटेड के संयोजक सतीश भलेईक ने बताया कि आजादपुर मंडी में चेरी के 1 किलो के डिब्बे पर 5 रुपये लोडिंग अनलोडिंग चार्ज वसूला जा रहा है। बता दें ”डाला” के नाम पर गाड़ी में जितने भी डिब्बे होते हैं, उन हर डिब्बों पे 1 रुपया अतिरिक्त वसूली हो रही है। इस कारण अगर गाड़ी में 2000 चेरी के डिब्बे हैं तो 2000 रुपये ही डाला के नाम पर उनसे वसूले जाएंगे। वहीं अगर डाला नही देते तो मंडी के अंदर ही गाड़ी से चेरी के डिब्बे को गायब कर देते हैं और फिर मंडी में अकेला बागवान और गाड़ी का ड्राइवर चाह कर भी कुछ नहीं कर पाता।
ये भी पढ़ें- Nari Samman Yojana: हिमाचल सरकार महिलाओं को देने जा रही ये खास तौहफा, जल्द जारी होगी अधिसूचना