India news (इंडिया न्यूज़), Brij Bhushan Sharan Singh, हिमाचल प्रदेश: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। पहलवानों का समर्थन करने के लिए देश के कई नेता प्रदर्शन स्थल पर पहुंच रहे हैं। पहलवानों की तरफ से बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। इस बीच बृजभूषण शरण सिंह यौन शोषण मामले में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए। इस दौरान उन्होंने अपना बयान दर्ज करवाया। उन्होंने अपना बयान दिल्ली पुलिस की SIT के सामने दर्ज करवाया।
सूत्रों के अनुसार बृजभूषण ने यौन आरोपों को पूरी तरह से नकारा दिया है। दिल्ली पुलिस की तरफ से उनसे कुछ दस्तावेज भी मांगे गए। इस पूरे मामले की जांच छह सदस्यीय SIT की टीम कर रही है। जिसमें चार महिलाओं को शामिल किया गया है। इसके अलावा महिला डीजीपी के अधीन 10 पुलिसवालों की एक अलग टीम गठित की गई है। बृजभूषण सिंह के साथ ही कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर के भी बयान दर्ज किए गए हैं।
पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पहलवान उन पर कार्रवाई करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके बृजभूषण सिंह खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने की मांग की थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था और जल्द एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे।
इसे भी पढ़े- Health Tips : गर्मियों में बढं जाती है नारियल पानी की…