India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर थमा ही था की आज यानी शनिवार को एक बार फिर से मौसम बिगड़ने के आसार हैं। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कई भागों में 13 से 16 मई तक बारिश की संभावना जाताई जा रही है। हालांकि ऊंची चोटियों पर आज बर्फबारी भी हो सकती है। तो वही इस दौरान मैदानी व मध्य पर्वतीय कुछ भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं प्रदेश भर में 2 दिन गुरुवार और शुक्रवार को धूप निकलने के चलते वहा अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। जिसके बाद अब 13 से 16 मई तक बारिश, ओलावृष्टि के लिए येलो अलर्ट जारी किया गाया है। मौसम में आज यह बदलाव आने की संभावना है।
बता दें शिमला में न्यूनतम तापमान 16.6, वहीं सुंदरनगर 13.1, भुंतर 10.5, कल्पा 6.5, धर्मशाला 18.4, ऊना 16.0, नाहन 17.5, केलांग 2.6, पालमपुर 16.5, सोलन 12.0, कांगड़ा 16.2, मंडी 14.6, बिलासपुर 15.0, हमीरपुर 13.7, चंबा 14.0, डलहौजी 14.3, जुब्बड़हट्टी 15.0, कुफरी 13.1, कुकुमसेरी 3.5, नारकंडा 10.0, भरमौर 10.0, रिकांगपिओ 9.8, सेऊबाग 8.5, धौलाकुआं 15.6, बरठीं 12.9, मशोबरा 14.1, पांवटा साहिब 20.0, सराहन 11.0 और देहरागोपीपुर में 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
ऊना 39.0
धौलाकुआं 36.5
बरठीं 35.9
हमीरपुर 35.8
बिलासपुर 34.0
मंडी 33.4
कांगड़ा 33.0
चंबा 32.9
नाहन 32.8
सुंदरनगर 32.6
भुंतर 31.9
सोलन 30.2
धर्मशाला 29.2
शिमला 24.6
ये भी पढ़ें- Health Tips : गर्मियों में बढं जाती है नारियल पानी की डिमांड, इसे पीने मिलेंगे आपको कई फायदे