होम / Anurag Thakur: 18 मई से ट्रायल के लिए खुलेगा किरतपुर-मनाली हाईवे, जून में होगा उद्घाटन- अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur: 18 मई से ट्रायल के लिए खुलेगा किरतपुर-मनाली हाईवे, जून में होगा उद्घाटन- अनुराग ठाकुर

• LAST UPDATED : May 13, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Anurag Thakur, कुल्लू: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag thakur) इन दिनों हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान वे प्रदेश की जनता को केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की जा रही योजनाओं के बारे में अवगत करा रहे हैं। अनुराग ठाकुर अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कुल्लू (Kullu) पहुंचे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag thakur) अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कुल्लू पहुंचे। जिला मुख्यालय मौहल रैस्ट हाऊस में पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने अनुराग ठाकुर को टोपी, मफलर और पुष्प गुच्छ भेंट की।

अनुराग ठाकुर (Anurag thakur) ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। कार्यकर्ता ही पार्टी को आगे बढ़ाने और सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करते हैं।

जून महीने में फोरलेन का होगा उद्घाटन

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुल्लू-मनाली में बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तेजी से विकास किया जा रहा है। अब यहां पर तेजी से फोरलेन के निर्माण का काम चल रहा है और अधिकतर कामों को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि जून के महीने में इसका उद्घाटन हो जाए।

18 मई से ट्रायल के लिए खुलेगा फोरलेन

अनुराग ठाकुर ने कहा कि 18 मई से इस फोरलेन को ट्रायल के लिए खोल देने की योजना है। इसके लिए केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया जाएगा ताकि जो पर्यटक कुल्लू-मनाली घूमने आने की योजना बना रहे हैं उन्हें सुविधा मिल सके। वहीं इसके खुल जाने से स्थानीय लोगों को भी आने-जाने में आसानी होगी।

इसे भी पढ़े- Summer Drink : गर्मियों में पिएं ये डाइजेस्टिव ड्रिंक, इससे करें…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox