होम / Csk vs Kkr : चेन्नई और कोलकाता के खिलाफ आज होगा मुकाबला, जानें कोलकाता को मैच जीतना क्यों है जरूरी

Csk vs Kkr : चेन्नई और कोलकाता के खिलाफ आज होगा मुकाबला, जानें कोलकाता को मैच जीतना क्यों है जरूरी

• LAST UPDATED : May 14, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), “Csk vs Kkr” : IPL 2023 का 61वां मैच आज चेन्नई और कोलकाता के बीच होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के माँ चिदंबरम स्टेडियम ( MA Chidambaram Stadium ) में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 06 : 30 बजे शुरू होगा। बता दें, चेन्नई प्लेऑफ की रेस में बानी हुई है।वही कोलकाता प्लेऑफ की रेस से बहार है। आईपीएल 2023 में चेन्नई ने अभी तक 12 मैच खेले हैं जिनमें से 7 जीते और 4 हारे और 1 मैच ड्रॉ हुआ हैं। वहीं, कोलकाता पॉइंट्स टेबल की बात करें तो 12 अंक के साथ कोलकाता 8वें स्थान पर है।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में अब तक कौन भारी?

अगर आईपीएल में कोलकाता और चेन्नई के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों के बीच मैचों के दौरान कांटे की टक्कर देखने को मिली है। बता दें, दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमे इन 27 मुकाबले में 18 Csk ने और 9 Kkr ने जीते हैं। इन सभी आंकड़ों से यह पता चलता है कि दोनों टीमों के बीच आज का मैच रोचक होने वाला है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: आरडी गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, एटी रायडू, अजिंक्य रहाणे, एमएम अली, आरए जडेजा, एस दुबे, एमएस धोनी (सी), डीएल चाहर, टीयू देशपांडे, एम तीक्षणा

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11 : आरके सिंह, जेजे रॉय, एन राणा (सी), एडी रसेल, एसपी नरेन, एएस रॉय, वीआर अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (डब्ल्यूके), शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, एच राणा।

ये भी पढ़ें- RR vs RCB: आज होगा राजस्थान और बैंगलोर के बीच होगा मुकाबला, जानें दोनों टीमों के रिकार्ड

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox