India news (इंडिया न्यूज़), Anurag thakur, हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag thakur) इन दिनों हिमाचल के दौरे पर हैं। अनुराग ठाकुर अपने हमीरपुर दौरे के दौरान कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ जैसी सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म का बिलकुल भी विरोध नहीं होना चाहिए। यह फिल्म न केवल एक जागरूकता पूर्ण फिल्म है बल्कि इस फिल्म में सच्चाई को उजागर करने का भी प्रयास किया गया है।
उन्होंने कहा कि बंगाल जैसे राज्य जो इस प्रकार की फिल्म का विरोध कर रहे हैं उन्हें यह भी जान लेना चाहिए कि उनके राज्य की बेटियां धर्मांतरण करवाने के बाद बांग्लादेश तक में आतंकी संगठनों को बेची जाती हैं।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अपने 2 दिवसीय दौरे के दौरान हमीरपुर पहुंचे हैं। आज उन्होंने अपने निवास स्थान समीरपुर ने जनसमस्याएं भी सुनी। इन दौरान जनप्रतिनिधि मंडल एवं अनेक ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने हमीरपुर पहुंचे। इसी कड़ी में हमीरपुर स्थित दिव्यांग बच्चों की संस्था पहचान के पदाधिकारी ने भी केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की।
पहचान संस्था की अध्यक्ष चेतना शर्मा ने केंद्रीय मंत्री को यहां दिव्यांग बच्चों की दिक्कतों से अवगत करवाया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बच्चों की आवाजाही के लिए एक वाहन उपलब्ध करवाने की भी मांग रखी। इस पर केंद्रीय मंत्री ने इस मांग पर शीघ्र कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया। अध्यक्ष ने कहा कि हमारी संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात किया।
इसे भी पढ़े- Congress: कांग्रेस नेता सुदर्शन शर्मा बोले- जनता ने दिया संदेश, कांग्रेस…