होम / Himachal politics: हिमाचल युवा कांग्रेस ने जिलों में नियुक्त किए प्रभारी

Himachal politics: हिमाचल युवा कांग्रेस ने जिलों में नियुक्त किए प्रभारी

• LAST UPDATED : May 14, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Himachal politics, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में कुछ दिन पहले हुए नगर निगम शिमला के चुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल हुई। कांग्रेस की इस जीत में युवा कांग्रेस ने भी सभी वार्डो में प्रत्याशियों के जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं बिना विलंब और आराम किए हिमाचल युवा कांग्रेस ने करीब एक साल बाद होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गया है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों नगर निगम के चुनावों के परिणाम आने के बाद शिमला के युवा कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारु की तरफ से हिमाचल युवा कांग्रेस के विधानसभा चुनावों के बाद के कार्यों की समीक्षा बैठक रखी गई थी जिसमें प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी और युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अमरप्रीत लाली,प्रभारी विनीत कंबोज और सह प्रभारी योगेश हांडा भी मौजूद रहे।

अध्यक्ष ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की सराहना की

बैठक में राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्कावरु ने हिमाचल विधानसभा चुनावों से दो साल पहले तक युवा कांग्रेस द्वारा लगातार जमीन पर उतर कर हिमाचल की भाजपा सरकार को हर जनविरोधी मुद्दो पर घेरने, धरना-प्रदर्शन कर कांग्रेस के पक्ष में हवा बनाने और विधानसभा चुनावों में बूथ स्तर पर कार्य द्वारा कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने के लिए हिमाचल युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों की सराहना की।

नियुक्त किए गए जिलों के प्रभारी

एक वर्ष बाद होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए युवा कांग्रेस को अभी से तैयारी करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिसके मद्देनजर युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारियों ने प्रदेश के 12 जिलों में प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। ये सभी प्रभारी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पार्टी को  मजबूत करने का काम करेंगे। साथ ही प्रदेश के इलाकों में जाकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार में किए जा रहे कार्यों के बारे में जनता को अवगत कराएंगे।

इन लोगों को नियुक्त किया गया प्रभारी

प्रदेश के 12 जिलों में युवा कांग्रेस की तरफ से प्रभारी नियुक्त किया गया है। इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष जयवर्धन खुराना प्रभारी जिला सिरमौर, प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश मेहता प्रभारी जिला ऊना,प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल चौहान प्रभारी जिला सोलन, प्रदेश महासचिव सुरजीत भरमौरी प्रभारी जिला कांगड़ा, प्रदेश महासचिव बलविंदर कंवर (स्वीटी) प्रभारी जिला मंडी, प्रदेश महासचिव महेश ठाकुर प्रभारी जिला हमीरपुर, प्रदेश महासचिव विजय ठाकुर प्रभारी जिला शिमला ग्रामीण, प्रदेश महासचिव दिनेश पटियाल प्रभारी जिला बिलासपुर, प्रदेश महासचिव ओपी ठाकुर प्रभारी जिला चंबा, प्रदेश महासचिव छेरिंग नेगी प्रभारी जिला कुल्लू, प्रदेश महासचिव विजेंद्र पंडित प्रभारी जिला लाहौल स्पीति, प्रदेश महासचिव बृजभूषण बांशटु प्रभारी शिमला शहरी, प्रदेश महासचिव सचिन कंवर प्रभारी जिला किन्नौर नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़े- Anurag thakur: इंडिया न्यूज़ से बोले अनुराग ठाकुर, ममता बनर्जी न…

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox