India news (इंडिया न्यूज़), Himachal pradesh, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के नाहन में आज भारतीय ट्रेड यूनियन सीटू की एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने की। बैठक में आशा वर्करों ,मिड डे मिल वर्करों सहित मनरेगा श्रमिकों की समस्याओं पर मंथन किया गया। सीटू के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने बैठक में बोलते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार कोई भी श्रमिकों के हितों को लेकर चिंतित नहीं हैं और इन्ही विषयों को लेकर आगामी 5 जून को सीटू हल्ला बोल रैली का आयोजन करेगा, जिसके तहत शिमला सचिवालय के समक्ष भी धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
प्रदेश अध्यक्ष सीटू विजेंद्र मेहरा ने बताया कि कोई भी सरकार चाहे केंद्र की हो या प्रदेश की श्रमिकों के हितों को लेकर गंभीर नहीं हैं। उल्टे श्रमिक कानूनों में बदलाव किया जा रहा है जिससे इनके हित प्रभावित हो रहे हैं। इन्ही सब मुद्दों को लेकर सीटू 5 जून को बड़ा आंदोलन शुरू करने जा रही है जिसमें एक बड़ी हल्ला बोल रैली का आयोजन होगा और साथ ही शिमला में सचिवालय के बाहर प्रदर्शन भी किया जायेगा।
इसे भी पढ़े- Himachal politics: हिमाचल युवा कांग्रेस ने जिलों में नियुक्त किए प्रभारी