India News(इंडिया न्यूज़), HRTC Night Bus Service Closed: आज रात से हिमाचल पथ परिवहन निगम की रात में चलने वाली बस सेवाएं बंद होने जा रही हैं। एचआरटीसी चालक यूनियन ने एडवांस रात्रि भत्ता न मिलने के बाद रात्रि बस सेवाओं का बहिष्कार कर दिया है। यूनियन का ऐसा कहना है कि आज से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड जाने वाली बसों को बस चालक नहीं चलाएंगे। अब इस वजह से प्रदेश भर के हजारों यात्रियों को इस परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं रोज 2,500 रात्रि बस रूट संचालित किए जाते हैं।
दरअसल एचआरटीसी चालक यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने बताया हैं कि सरकार के पास 37 महीने का नाइट और ओवरटाइम लंबित है। बस इतना ही नहीं इसके अलावा साल 2016 के संशोधित वेतनमान का 90 करोड़ रुपए भी अब तक लंबित है। ऐसे में सरकार के पास ओवरटाइम काम करनें वालो 2.56 करोड़ रुपए की देनदारी है। इसी वजह से अब रात्रि बस सेवा चालक-परिचालक तभी देंगे जब उन्हें एडवांस पेमेंट दि जाएगी। वहीं उन्होंने अब बीते 37 महीनों का नाइट ओवर टाइम भी सरकार से जल्द से जल्द देने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Himachal Weather: रविवार को मौसम के कई रंग देखने को मिले, कही बर्फबारी तो कही अंधड़ के चलते किया येलो अलर्ट जारी