India News(इंडिया न्यूज़) Himachal: बिलासपुर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज 32 वीं चार दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का वह शुभारंभ इस अवसर पर घुमारर्वी विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विधायक राजस्थान वाणी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर खिलाड़ियों का किया मार्गदर्शन इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान समय डिजीटल एवं सोशल मिडिया का है, इसलिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र्र सिंह सुक्खु ने पोलटैक एवं इंजीनियंरिंग कालेजों में आरटिफिसयल इंजीनियंरिंग व डाटा साईस सहित अन्य नए विषय शुरू करने का ऐलान किया। ताकि इन संस्थानों के पढने वाले प्रशिक्षु वर्तमान समय की मांग के हिसाब से शिक्षा ग्रहण कर सके व समाज को एक दे सके नई दिशा।
उन्होंने कहा कि आईटीआई के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने वाले प्रशिक्षित समाज में अहम भूमिका निभाते है।
इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य सुशील पटियाल ने मुख्यतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की आईटीआई में पहला राज्य स्तरीय खेल कूद समारोह वर्ष 1986 में आयोजित हुआ था। यह क्रम आज भी जारी है। उन्होंने खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रशिक्षु प्रतिभागियों से अनुशासन की पालना करने का आग्रह किया। एवं इस प्रतियोगिता की पूरी जानकारी प्रदान की।