India News (इंडिया न्यूज़) बिलासपुर: बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर में बीजेपी व कांग्रेस के जिला परिषद सदस्यों में 2 माह से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पदों को लेकर आपस में रस्साकशी का खेल जारी है। बीजेपी समर्थित जिला परिषद अध्यक्ष को पद से हटाने को लेकर दस जिला परिषद सदस्यों ने जिला बिलासपुर को उपायुक्त आदिब हुसैन सादिक को ज्ञापन सौंपकर मांग की है। वहीं जिला परिषद सदस्यों को उपायुक्त ने संवैधानिक नियमों के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि करीब डेढ़ माह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी मुस्कान ने उपाध्यक्ष प्रेम सिंह को अपने पदों से इस्तीफे दिए थे।। लेकिन 1 माह का समय बीत जाने से 1 दिन पूर्व दोनों जनप्रतिनिधियों ने अपने इस्तीफे वापिस ले लिए थे। जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर भाजपा समर्थित सदस्य कुमारी मुस्कान जबकि उपाध्यक्ष के पद पर भी भाजपा समर्थित सदस्य प्रेम सिंह आसीन थे l प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के उपरांत भाजपा समर्थित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को हटाने के प्रति मुहिम जारी हो गई थी l जिसके प्रति हाल ही में अविश्वास प्रस्ताव रखा था लेकिन अविश्वास प्रस्ताव से पूर्व ही अध्यक्ष कुमारी मुस्कान उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ने अपने पदों से जिला उपयुक्त को इस्तीफे दे दिए थेl लेकिन नाटकीय घटनाक्रम में उन्होंने 1 माह की समय अवधि पूर्ण होने से 1 दिन पूर्व ही इस्तीफे वापिस ले लिए थेl
बता दे कि जिला बिलासपुर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह जिला है। जिसमें जिला परिषद की करीब 12 परिषद क्षेत्र हैं। बीजेपी समर्थित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के विरोध में 12 में से 10 जिला परिषद सदस्य प्रत्यक्ष रूप से मैदान में आ चुके हैंl अब देखना होगा पंचायती राज विभाग नियमानुसार अध्यक्ष उपाध्यक्ष के पदों को सत्तासीन करने के प्रति क्या सकारात्मक कदम उठाता हैl
ये भी पढ़ें- Suresh kashyap: सुरेश कश्यप को उत्तर प्रदेश में तीन संसदीय क्षेत्र की मिली जिम्मेदारी