होम / Himachal Roads: हिमाचल की 596 पुरानी सड़कों को नई तकनीक से बनाने की तैयारी में सरकार

Himachal Roads: हिमाचल की 596 पुरानी सड़कों को नई तकनीक से बनाने की तैयारी में सरकार

• LAST UPDATED : May 21, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Himachal Roads, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश की 596 पुरानी सड़कों (Himachal Roads) को नई तकनीक से बनाया जा रहा है। पहले इन सड़कों को उखाड़कर पुराने गटके को निकाला जाएगा, उसके बाद नए सिरे से गटके को बिछाया जाएगा। नई तकनीक से बनाई जा रही सड़कों पर पहली बार लेयर के बाद सीमेंट और स्टेवलाइजर मिलाकर बिछाया जाएगा। सड़क के ऊपरी हिस्से पर ब्लैक टॅाप की सेमीलेयर बिछाई जाएगी।

हिमाचल प्रदेश पहली बार यह तकनीक अपनाई जा रही है। इससे पहले उत्तर प्रदेश ने इस तकनीक से सड़कों को बनाया है, जिसमें उसे कामयाबी मिली है। अब इस तकनीक को हिमाचल में भी शुरू किया जा रहा है। पीएमजीएसवाई फेज तीन के अंतर्गत हिमाचल के लिए 3120 किलोमीटर की सड़कों को स्वीकृति मिल गई है। इनमें 596 पुरानी सड़कों को नई तकनीक के प्रयोग से बनाई जाएगी।

खरीदी जाएंगी मशीनें

हिमाचल प्रदेश में कई सड़के ऐसी हैं जो 50 साल पुरानी हैं। लोक निर्माण कहना है कि हिमाचल में सालों पहले कई सड़कों की हालत दयनीय हो गई है। सड़कों का लेबल भी ऊपर नीचे हो गया है। इस दुरुस्त करने के लिए सात करोड़ से नई तकनीक की मशीन को खरीदा जाएगा। ये मशीन सड़क को उखाड़कर उसके लेबल को बनाने और टारिंग का काम करेगी।

नई तकनीक से बनेगी सड़कें

लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ अजय गुप्ता ने कहा कि पुरानी सड़कों को नई तकनीक के माध्यम से तैयार किया जाएगा। इसे बनाने के लिए हिमाचल की 596 पुरानी सड़कों को उखाड़ा जाना है। नई तकनीक से बनी सड़के कई सालों तक खराब नहीं होंगी। इस सड़कों में बार-बार टारिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़े- Dhaniram shandil: धनीराम शांडिल बोले- एक बार से ज्यादा दवा के…

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox