India news (इंडिया न्यूज़), Paper leak, हिमाचल प्रदेश: हिमा्चल प्रदेश में पेपर लीक मामले (Paper leak) में पाए गए आरोपियों की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया गया है। भंग हो चुके कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में पेपर लीक मामले (Paper leak) में छह आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। अब न्यायालय में सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत को 3 जून तक बढ़ा दिया है।
पेपर लीक मामले (Paper leak) में न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपियों में उमा आजाद, उनके दो बेटे नितिन आजाद और निखिल आजाद करीब पांच महीने से हिरासत में हैं। विजिलेंस की टीम ने पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी पेपर लीक मामले 23 दिसंबर 2022 को भंग हो चुके कर्मचारी आयोग के वरिष्ठ सहायक उमा आजाद और उसके दोनों बेटों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा था।
पेपर लीक मामले (Paper leak) में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अन्य आरोपियोें को गिरफ्तार करने का सिलसिला जारी रहा। सोमवार को एसआईटी ने मुख्य आरोपी उमा आजाद समेत उसके बेटों निखिल आजाद, नितिन आजाद, आरोपी चपरासी मदन लाल, किशोरी लाल, दलाल सोहन सिंह को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने इस आरोपियों की न्यायिक हिरासत को 3 जून तक के लिए बढ़ा दिया।
पेपर लीक (Paper leak) मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुछ आरोपी ऐसे भी जिन्हें जमानत मिल चुकी है। इन आरोपियों में तनु शर्मा, अजय शर्मा, शशिपाल, नीरज कुमार, विशाल चौधरी, दिनेश कुमार, कला अध्यापक अभ्यर्थी सुनीता देवी, रवि कुमार, आरोपी एचएएस अधिकारी डॉ. जितेंद्र कंवर, दलाल की पत्नी शैलजा कुमारी, उमा आजाद की भांजी ममता उर्फ सोनिया को जमानत मिल गई है।
इसे भी पढ़े- Shimla: प्राइमरी स्कूल के बच्चों को नहीं पता क्या है…