India news (इंडिया न्यूज़), Rajeev bindal, हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में हाल ही हुए नगर निगम शिमला के चुनाव में बीजेपी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उपचुनावों और इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के कारणों पर पार्टी मंथन कर रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॅा. राजीव बिंदल (Rajeev bindal) ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस की झूठी गारंटियों में आ गई है, भविष्य में इसका जवाब देना कांग्रेस को बड़ा मुश्किल होगा।
राजीव बिंदल (Rajeev bindal) ने बातचीत के दौरान कहा कि अगर पार्टी किसी भी प्रकार से पीछे है तो उसे ठीक किया जाएगा। जो लोग विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के साथ बगावत किए हैं और संगठन में बदलाव करने के लिए पार्टी सामूहिक बैठक करके विचार करेगी। उन्होंने कहा कि 30 मई को पीएम नरेंद्र मोदी के बीजेपी के केंद्र की सत्ता में आए नौ साल पूरे हो जाएंगे।
डा. बिंदल (Rajeev bindal) ने कहा कि 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार अपने नौ वर्ष पूर्ण करने जा रही है। आने वाले समय में भाजपा मोदी सरकार की उपलब्धियों को कैंपेन के रूप में जनता के बीच लेकर जाएगी। एक सवाल के जवाब में बिंदल (Rajeev bindal) ने कहा कि लोकसभा चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री धूमल और शांता कुमार की खास भूमिका रहेगी।
वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हम सब के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि 30 मई को मोदी सरकार केंद्र में रहते हुए अपने नौ साल पूरे करने जा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीब शोषित वंचितों के कल्याण के लिए हमेशा समर्पित है। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का गौरव विश्व पटल पर लगातार बढ़ रहा है। भारत की जनता का पीएम मोदी पर अटूट प्रेम और विश्वास है।
इसे भी पढ़े- Himachal Accident: सुंदरनगर में दर्दनाक हादसा, कार चालक ने रौंदे तीन…