India News(इंडिया न्यूज़), CSK vs GT Qualifier Match : आज IPL 2023 का पहला क्वालिफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के माँ चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। बता दें, दोनों टीमों ने अपना पिछला मुकाबला जीता है।
वहीं अगर पंजाबपॉइंट्स टेबल की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 14 मुकाबलों में 8 मुकाबले जीत कर दूसरे स्थान पर है। जबकि गुजरात टाइटंस ने 14 में से 10 मुकाबले जीत कर पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है।
अगर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो अभी तक कुल तीन मैच खेला गया है। जिसमे से तीनो मैच गुजरात टाइटंस ने जीता है। फिलाहल, आज का मुकाबला बहुत रोमांचक होने वाला है।
बता दें, माँ चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला मैच हाई स्कोर नहीं होता है। चेन्नई सुपर किंग्स की बॉलिंग कंडीशंस गुजरात टाइटंस की तरह नहीं रही हैं। दोनों टीमों की बल्लेबाजों काफी अच्छी रही है। यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: एमएस धोनी , डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मतीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी , महेश ठीकशाना, अजिंक्य ।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11 : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा , साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, यश दयाल, श्रीकर भरत, विजय शंकर, दर्शन नलकंडे , रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, अल्जारी जोसेफ।
ये भी पढ़ें- Himachal Weather: प्रदेश का बिगड़ रहा हैं मौसम, भारी बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ के कारण किया ऑरेंज अलर्ट जारी