होम / Nahan news: प्रशासनिक गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुआ फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

Nahan news: प्रशासनिक गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुआ फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

• LAST UPDATED : May 24, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Nahan news, नाहन: हिमाचल प्रदेश में शैक्षिणक अधिकारियों में प्रशासनिक गुणवत्ता में को बढ़ावा देने के लिए सप्ताहिक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया गया। यह प्रोग्राम मंगलवार को डॅा. वाईएस परमार पीजी कालेज नाहन में शुरू हुआ। पीजी कालेज नाहन व एचपी इंस्टीट्यूट ऑफ रूलर्स डेवलपमेंट शिमला के संयुक्त तत्त्वावधान से ये प्रोग्राम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम में सप्ताह भर में प्रदेश भर के 30 महाविद्यालयों के प्रोफेसर हिस्सा लेंगे।

23 से 27 मई तक आयोजित होगा कार्यक्रम

प्राचार्या पीजी कालेज नाहन डा. वीना राठौर, एफडीपी कन्वीनर डा. प्रेम भारद्वाज ने बताया कि यह कार्यक्रम 23 से 27 मई तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कई महाविद्यालयों के प्रोफेसर हिस्सा लेंगे। फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम में मंगलवार को प्रथम दिवस अवसर पर एचपीएसआईआरडी के संयुक्त सचिव डा. राजीव बंसल ने वर्क पेलेस पर चुनौतियों के तहत एक्सपलोर एंड एक्सपिरियंस पर व्याखान दिया।

वहीं, रिटायर्ड एचपीएफएएस विजय पाल सिंह ने अपूर्वल एंड सैक्शन एडमिस्ट्रेशन टेक्नीकल एंड एक्सपेडिंचर सैक्शनस पर अपना व्याख्यान दिया। इस मौके पर यहां कॉ-ऑर्डिनेटर आईक्यूएसी डा. राजेश त्रेहान, एफडीपी आयोजन सचिव डा. उत्तमा पांडे व मीडिया प्रभारी डा. पंकज इत्यादि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े- Nahan news: प्रशासनिक गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुआ…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox