India News(इंडिया न्यूज़), HP News: इन दिनों फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देशभर में बहेद पसंद की जा रही है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सभागार में इस फिल्म का मेगा शो आयोजित किया गया था। बता दें इसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से आयोजित किया गया था। जिसे देखने के लिए छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ एचपीयू ऑडिटोरियम में उमड़ गई। इतनी भीड़ के कारण कुछ छात्र-छात्राओं को खड़े होकर भी देखना पड़ा।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई की ओर से इस फिल्म का आयोजन किया गया था। इस फिल्म को छात्राओं को दिखाने का मकसद उन्हें जागरूक करना था। वहीं फिल्म को देखते समय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सभागार जय श्रीराम के नारों से भी घूमता हुआ नजर आया। हालांकि इस फिल्म को देखकर छात्र-छात्राओं ने फिल्म की खुब तारीफ भी की।
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को देखने के बाद छात्रा अनीता ने कहा कि उन्हें ये फिल्म देखने के बाद सच्चाई के बारे में मालूम चला है। क्योंकि उसमें कुछ लोग लड़कियों को बरगला कर उनका भविष्य तबाह करने का काम कर रही है। इसलिए अब देश की बेटियों को जागरूक रहने की जरूरत है। इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि यह फिल्म सच्चाई को दिखा रही है।
ये भी पढ़ें- Chamba Accident: दुर्घटनाग्रस्त कार नदी में जा गिरी, लापता चालक के तलाश में जुटी पुलिस