होम / Himachal Pradesh : क्या फिर शिमला का क्षेत्रीय संतुलन गड़बड़ा गया हैं पांच मनोनीत पार्षद मिलने से?

Himachal Pradesh : क्या फिर शिमला का क्षेत्रीय संतुलन गड़बड़ा गया हैं पांच मनोनीत पार्षद मिलने से?

• LAST UPDATED : May 25, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश कि सरकार को भले ही मंत्रिमंडल विस्तार में वक्त लग रहा हो, पर सरकार नगर निगम शिमला के मनोनीत पार्षदों पर काफि तेजी के साथ भरती दे दि हैं। बता दें इस बात कि अधिसूचना शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार की तरफ से की जारी की गई है। हालांकि इस अधिसूचना में नगर निगम शिमला के मनोनीत पार्षदों में अश्वनी कुमार सूद, गोपाल शर्मा, विनोद कुमार भाटिया, गीतांजलि भागड़ा और राज कुमार शर्मा का नाम शामिल है। जहां यह सब अधिकतर टिकट की दौड़ में शामिल थे और आला नेताओं के करीबी माने जाते हैं।

पांचों पार्षद हैं एक ही इलाके से

बता दें आपको शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार की तरफ से जो अधिसूचना जारी करी गई थी। उस अधिसूचना में जिन मनोनीत पार्षदों के नाम है, उनमें से पांचों पार्षद एक ही इलाके से हैं। वो पांचों पार्षद के यह नाम हैं, जो एक जगह से है। अश्वनी कुमार सूद, लोअर बाजार, गोपाल शर्मा ढली, विनोद कुमार भाटिया कृष्णा नगर, गीतांजलि भागड़ा मालरोड और राज कुमार शर्मा यह सब लोअर बाजार से ही संबंध रखते हैं। जहां ढली और कृष्णा नगर के चुनाव में इनमें से कांग्रेस के प्रत्याशी हार गए थे। हालांकि वाकी तीन वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत हुई थी।

ये भी पढ़ें- Himachal Weather: हिमाचल में मौसम बदलने से मची तबाही, भारी बारिश से नाले में फंसे वाहन

 

 

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox