India news (इंडिया न्यूज़): HPBOSE 10th Result, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर च अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बीते दिनों बोर्ड की तरफ से 12वीं के रिजल्ट जारी किए गए थे।
इस बार सनावर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा कुल्लू की मानवी ने 700 में से 694 अंक लाकर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, सरकारी स्कूल चबूतरा हमीरपुर की दीक्षा कथयाल ने 693 अंक लाकर प्रदेश में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि अक्षित शर्मा और आकर्षक ठाकुर ने 692 अंक लाकर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है।
बोर्ड के सचिव डा. विशाल शर्मा ने बताया कि इस साल 10वीं कक्षा की टर्म एक और दो में 90 हजार 635 विद्यार्थियों में हिस्सा लिया था। 81732 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं, जबकि 7534 छात्र को परीक्षा में असफलता हासिल हुई है। इस बार 10वीं का परीक्षा परिणाम 87.7 प्रतिशत रहा है, जबकि बीते साल पास होने का प्रतिशत 87.5 था।
इसे भी पढ़े- HPBOSE 10th Result: शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट,…