India News(इंडिया न्यूज़), Shimla News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नए हेलीकॉप्टर को लेने से जुड़ी सारी फॉर्मेलिटी पूरी हो चुकी हैं। आपको बता दें यह नया हेलीकॉप्टर सरकार को 5 लाख रुपये से लेकर 6.50 लाख रुपये प्रति घंटा के हिसाब से मिलेगा। वहीं हेलीकॉप्टर लेने को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने चौथी बार निविदा प्रक्रिया को पूरा किया हैं। हालांकि इस बार जो 5 सीटर वाली हेलीकॉप्टर जो सरकार को सेवा दे रही हैं, उस पर ओएसएस कंपनी ने करीब पांच लाख रुपये का रेट लगाया हैं।
चौका देने वाली बात तो यह हैं कि हेलीगो हेलिकाप्टर कंपनी ने अपनी 15 सीटर वाले हेलीकॉप्टर का 5.10 लाख प्रति घंटा बताया हैं। लेकिन वही ओएसएस कंपनी ने 5 सीटर वाले हेलीकॉप्टर का 5 लाख रुपये से लेकर 6.50 लाख रुपये प्रति घंटा के हिसाब से बताया हैं। तो ऐसे में अब इस पर सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से हेलीकॉप्टर कंपनी से जुड़ा आख़िरी फैसला मंत्रिमंडल की ओर से लिया जाएगा। जहां तक हमें जानकारी मिसी हैं, उसमें पूरी संभावना है कि सरकार छोटे हेलीकॉप्टर की सेवाएं लेगी।
ये भी पढ़ें- HPBOSE 10th Result: शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक