India News(इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh: जोगेंद्रनगर शहर में भारतीय सेना के वाहनों के दोनों तरफ से आने के कारण मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। बता दे ये जाम पातकू से हराबाग के छह किलोमीटर तक लगी हुई थी। जिस चलते सेना की गाड़ियों के साथ करीब 200 गाड़ियां और फंसी हुई थी। वहीं जाम के कारण गाड़ियां 2 घंटे तक एक ही जगह रुकी रही। बस इतना ही नहीं बस अड्डा, बिलिंग कांप्लेक्स, मंदिर रोड समेत मिनी सचिवालय सड़क पर भी जाम था। वहीं वीरवार को दोपहर करीब चार बजे के बाद पालमपुर से मंडी और जोगेंद्रनगर से कांगड़ा की ओर जा रहे भारतीय सेना के करीब 100 वाहन शहर की तंग सड़क में फंस गए।
बता दें, इस जाम के कारण पढ़ने वाले बच्चें भी अपने शैक्षणिक संस्थानों पर टाइम पर नहीं पहुंच पाए। वहीं पुलिस थाना चौक, आदर्श कन्या पाठशाला, मुख्य बाजार का भी राष्ट्रीय राजमार्ग जाम होने के वजह से वहां की सड़क पर हर तरह कि आवाजाही ठप हो गई।
दरअसल पद्धर के डीएसपी संदीप सूद ने बताया कि, मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोगेंद्रनगर शहर में सेना के वाहनों की दोनों तरफ से आने के कारण जाम लगा था। जिसके बाद पुलिस के जवानों ने उस मार्ग को काफी महनत से खाली करवाया।
ये भी पढ़ें- HPBOSE 10th result 2023: पिता चलता था ऑटो, बेटी ने 10वीं की परीक्षा में टॉप कर किया नाम रोशन