India News (इंडिया न्यूज़), Anurag Thakur: रविवार 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होना है इसे लेकर केंद्र सरकार और विपक्ष में संग्राम जारी है। नए संसद भवन का उद्घाटन को लेकर तमाम विपक्षी पार्टी एक जुट होकर बहिष्कार करने का ऐलान कर चुकी है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के बाद लोकतंत्र में नया संसद भवन देश को देने का काम करेंगे, वो अलग बात है कि कुछ लोगों के संसद आने पर रोक लग गई। कभी वे सदन की कार्य़वाही नहीं चलाने के बहाने ढूंढते थे, आज वे बहिष्कार करते हैं तो वहीं अपमानित करने का काम भी करते हैं।
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह की 21 दलों ने बहिष्कार की घोषणा की है, इसमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, जनता दल (यूनाइटेड), आम आदमी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कांफ्रेंस, केरल कांग्रेस जैसे नाम शामिल हैं।
वहीं भारत राष्ट्र समिति और एआईएमआईएम ने भी कार्यक्रम में आने से मना किया है, इन दलों की मांग है कि नई संसद की उद्घाटन पीएम मोदी की बजाए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए, ऐसा नहीं करके सरकार लोकतंत्र का अपमान कर रही है