India news (इडिंया न्यूज़), Himachal news, नूरपुर: हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन और अवैध नशे के कारोबारियों पर पुलिस की तरफ से नाकेल कसी जा रही है। नूरपुर के एसपी अशोक रत्न ने अवैध खनन व अवैध नशे की तस्करी को लेकर खास चर्चा में बने हुए हैं। जब से अशोक को नूरपूर का एसपी बनाया गया है तब से ही अवैध खनन व अवैध नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। नूरपुर में बढ़ते अवैध खनन और अवैध नशे के कारोबारियोें को देखते हुए अशोक रत्न को यहां की जिम्मेदारी की गई।
अशोक रत्न ने कहा कि पंजाब पठानकोट के पास एक ट्राई जमशन था। हमारा उद्देश्य था उसके हिसाब से हमने अवैध खनन पर सख्त कदम उठाए हैं जैसा कि सब मालूम है कि मेहरा, पटरा, खन्नी एरिया से वहां बहुत ज्यादा अवैध खनन की गतिविधियां होती थी। लगभग डेढ़ महीना हो गया है वहां पर पुलिस की बैठक हुई और वहां के एरिया का निरीक्षण किया गया कि कहीं जेसीबी या किसी और तरीके से अवैध खनन तो नहीं किया जा रहा है। अवैध खनन की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम रवाना हो जाती है और गाड़ियों को जब्त करके सीज कर दिया जाता है।
एसपी ने बताया कि गाड़ियों का चालान काटने से अवैध खनन करने वालों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि चालान भर कर तुरंत गाड़ियों को छुड़ा लेते हैं। इसलिए अब जो गाड़ियां पकड़ी जा रही है उसे तुरंत सीज कर दिया जा रहा है। जो कोर्ट के माध्यम से रिलीज होगी। हाल ही में नगरोटा सूरिया में दो जेसीबी एक टिप्पर सीज किए गए थे। सीज की गई गाड़ियों पर साढ़े सात लाख का जुर्माना लगाया गया है। ये उनके ऊपर पर है कि वह कितने दिन बाद छुड़वाते हैं।
एसपी अशोक ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि जिस स्पीड से यह लोग अवैध खनन को इन्जाम दे रहे हैं इसके लिए हमने एरिया में एफआइआर भी दर्ज की है दूसरा हमारा इंदौरा एरिया है। हमारा उद्देश्य है कि अगर कहीं भी अवैध खनन होती है तो उसपर सख्त से सख्त कार्यवाही हो अगर हमें कहीं से भी सूचना मिलती है तो वहां पर तुरंत पुलिस की टीम भेजी जाती है।
इसे भी पढ़े- Paragliding site: कुल्लू में शुरू हुई पैराग्लाइडिंग साइट शुरू