India News(इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम के मिजाज ने करवट ली है। प्रदेश में मंगलवार को कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी ही हुई। जिस चलते येलो अलर्ट का असर कम रहा। वहीं कुछ क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 3 जून तक बारिश और अंधड़ का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिया के चलते कई इलाको में तेज हवाओं के साथ आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। बता दें, मंगलवार दोपहर तक राजधानी शिमला में मौसम साफ रहा। लेकिन, करीब ढाई बजे से कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने लगी। पर उसके बाद तीन बजे मौसम खुल गया।
प्रदेश में मौसम को देखते हुए विभाग ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज आंधी चलने की आशंका है। तेज हवाओं और बारिश को देखते हुए इस दौरान संचार यातायात और विद्युत सेवाओं के प्रभावित होने का अनुमान है। इसके अलावा मौसम विभाग ने जानकारी दि हैं कि मौसम का ये मिजाज आने वाले 4 दिनों तक बिगड़े रहने की आशंका है। इसके कारण प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि अन्य क्षेत्रों में ओलावृष्टि व वर्षा की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में इस साल की शुरुआत से हि लगातार मौसम में बदलाव और खराबी के चलते प्रदेश में किसानों और बागवानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। पहले बारिश और ओलावृष्टि ने गेंहू की कटाई के वक्त खासा नुकसान पहुंचाया। वहीं आम और सेब की फसल को भी मौसम के परिवर्तन का खासा नुकसान पहुंचा है।
ये भी पढ़ें- Benefits Of Dark Chocolate: अगर इन दिक्कतो से हैं परेशान, तो हमेशा पास में रखें डार्क चॉकलेट