India News (इंडिया न्यूज़) Rahul Gandhi On America Visit: कांग्रेस के नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस वक्त अपने अमेरिका के दौरे पर है। राहुल गांधी 30 मई को सैन फांसिस्कों में भारतीय मुल के लोगों को से मुलाकात करते हुए उन्हें संबोधित किया। अपने संबोधन में राहुल गाधी ने भारतीय मुल के मुस्लमानों की तुलना 1980 के दसक के दलितों से की। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी सरकार पर भारत जोड़ो यात्रा को रोकना का भी आरोप लगाया।
राहुल गांधी सैन फांसिस्कों में मोहब्बत की दुकान नाम के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने मुस्लिमों पर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि भारत में इस वक्त जो मुस्लिमों के साथ हो रहा है वो 1980 के दसक में दलितों के साथ हुआ करता था। उन्होने कहा कि मैं गारंटी दे सकता हूं कि सिख, ईसाई, दलित, आदिवासी भी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस चुनौती से लड़ना होगा।
#WATCH| Congress' Rahul Gandhi in response to a question from 'Bay Area Muslim community' says," The way you (Muslims) are feeling attacked,I can guarantee Sikhs,Christians,Dalits,Tribals are feeling the same. What is happening to Muslims in India today happened to Dalits in… pic.twitter.com/sukYLT9Ctp
— ANI (@ANI) May 31, 2023
वहीं उन्होंने अपने संबोधन में भारत जोड़ों यात्रा के बारे में बताते हुए बीजेपी पर यात्रा रोकने का आरोप लागा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के द्वारा इस यात्रा को रोकने के प्रयास किए गए, लेकिन कुछ काम नहीं किया और यात्रा का असर बढ़ता गया। यह इसलिए हुआ क्योंकि ‘भारत जोड़ो’ का आइडिया सबके दिलों में है। उन्होने बताया कि मैं, और कांग्रेस कार्यकर्ता हर दिन 25 किलोमीटर पैदल यात्रा किया करते थे।
ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: गंगा में मेडल प्रवाहित करने हरिद्वार पहुंचे पहलवान, दिखें भावुक