India News (इंडिया न्यूज़), Vikramaditya Singh: हिमाचल सरकार के विभिन्न नेता इस समय दिल्ली के दौरे पर हैं। दिल्ली में लोक निर्माण और खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya M Scindia) से नई दिल्ली में मुलाक़ात कर हिमाचल के विभिन्न मसलों पर चर्चा की। उन्होंने शिमला हवाई अड्डे का विस्तारीकरण और रेगुलर फ्लाइट्स की सुविधा से शिमला को जोड़ने के लिए निवेदन किया। इसके अलावा उन्होंने ने प्रदेश में ‘रूरल ओलंपियाड गेम्स’ के लिए केंद्र के कई मंत्रालयों का सहयोग माँगा।
वहीं, उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) से मुलाक़ात कर प्रदेश के विभिन्न सड़को के लिए उनका सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि मिल कर हम हिमाचल को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएँगे।
बता दे कि राज्य का खेल विभाग इस साल सितंबर-अक्टूबर तक रूरल ओलंपियाड गेम्स का आयोजन करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि महिला व पुरुष वर्ग में होने वाले ओलंपियाड में 40 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें क्रिक्रेट को छोड़कर वालीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, मुक्केबाजी, फुटबॉल जैसी 28 खेलों का आयोजन होगा।
ये भी पढ़ें- Himachal: शिक्षा मंत्री ने रखी कवालटा खड्ड में पुल की आधारशिला, निर्माण कार्य में खर्च होंगे 1 करोड़ 44 लाख रुपए