Himachal: विश्व पर्यावरण दिवस पर हमीरपुर में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । इस रैली को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस रैली में हमीरपुर के अनेक स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इससे पूर्व राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने जिला के सभी विभागों के अधिकारियों साथ डीसी ऑफिस स्थित हमीर भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि आज यहां जिला के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई है जिसमे राज्य और केंद्र सरकार की सभी विकासात्मक योजनाओं पर विचार विमर्श हुआ। उन्होंने कहा की हमीरपुर न केबल शिक्षा के क्षेत्र में सबसे आगे है बल्कि सरकार की योजनाओं के क्रियान्वन में भी यह जिला सिरमौर है । उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के क्रियान्वन में जिला अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 99.9 प्रतिशत योजनाओं के पूरा होने पर जिला प्रशासन बधाई का पात्र है । उन्होंने कहा कि यहां जल जीवन मिशन ,खाद्य सुरक्षा एवं एनएच विकास पर बेहतरी से कार्य हुआ है।
वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए हमे सामूहिक प्रयास करने होंगे। राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल राज्य पर्यावरण की दृष्टि से काफी बेहतर है। लेकिन हम। आज आधुनिकता की दौड़ में पर्यावरण संरक्षण को भूलते जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि यह भी बड़ी अच्छी बात है कि भारत सबसे कम कार्बन उत्सर्जन करने वाला देश है और भारत सरकार इस बारे में उत्कृष्टता से कार्य कर रही है।