होम / Himachal: कोर्ट के लॉकअप में 35 चालकों ने काटी एक दिन की सजा, शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए थे आरोपी

Himachal: कोर्ट के लॉकअप में 35 चालकों ने काटी एक दिन की सजा, शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए थे आरोपी

• LAST UPDATED : June 8, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Himachal:  हिमाचल प्रदेश के चंबा में 35 वाहन चालकों को शराब पीकर गाड़ी चलाने के काराण एक दिन की सजा लॉकअप रूम में रह कर काटनी पड़ी। वहीं इन चालकों के खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे, क्योंकि अदालत से समन जारी होने के बावजूद भी ये चालक पेशी पर नहीं आ रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने इन चालकों को गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पकड़कर उन्हें अदालत में पेश किया।

1 दिन लॉकअप में रहने की चालकों को मिली सजा

बता दें, न्यायिक दंडाधिकारी कर्म प्रताप सिंह ठाकुर ने अदालत में इन वाहन चालकों को एक दिन कोर्ट के लॉकअप रूप में रहने की सजा सुनाई। इन्हें सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक की सजा सुनाई और साथ में उन पर 6,22,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। हालांकि, 47 मामलों का निपटान सुनवाई के दौरान होना था, लेकिन 35 लोग ही गैर जमानती वारंट जारी होने के उपरांत अदालत में पहुंचे। जिसके बाद कुछ चालकों के खिलाफ एक बार फिर से गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Excessive Sweating: जरूरत से ज्यादा आता है पसीना, तो हो जाएं सावधान! ये हो सकता है किसी बीमारी का लक्षण

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox