India News(इंडिया न्यूज़), HRTC: देश के सबसे लंबे दिल्ली-मनाली-लेह रूट पर एचआरटीसी केलांग डिपो की बस सेवा आज यानी वीरवार से शुरू हो गई है। वहीं आज पहले दिन ही एचआरटीसी की बस 20 यात्रियों के साथ केलांग बस अड्डा से लेह के लिए रवाना हुई। हालांकि यह बस पिछले 1-2 महीने से सिर्फ दिल्ली से केलांग तक के लिए ही चालू थी, पर अब इसे दिल्ली-लेह के बीच शुरू कर दिया गया है। बता दें, दिल्ली से लेह के बीच का सफर 1026 किमी किलोमीटर है, जिसका किराया मात्र 1740 रुपये है। वहीं यह बस इस बार एक सप्ताह पहले चली है।
आपको बता दें कि इस बस की सेवा सितंबर 2022 में बंद हो गई थी। जिसके बाद ये अब 8 जून यानी आज शुरु होई है। जो की इस बार पिछले साल से 1 हफ्ते पहले ही शुरु हो गई हैं। क्योंकि पिछले साल इस बस की सेवा 15 जून को हुई थी। वहीं इस 30 घंटे के सफर में यात्री 16,500 फीट ऊंचे बारालाचा, 15,547 फीट नकिल्ला, 17,480 फीट तंगलांगला और16, 616 फीट ऊंचे लाचुंग दर्रे से होकर गुजरेंगे। जहां यात्री खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकेंगे।
ये भी पढ़ें- Health Benefits of Mulethi: मुलेठी के इस्तेमाल से दूर होगा गले का इंफेक्शन, आपको मिलेगी झट से राहत