होम / State Level Kabaddi Competition Concludes in Palasala खेलों से मिलती है अनुशासन की शिक्षा: राजिंद्र गर्ग

State Level Kabaddi Competition Concludes in Palasala खेलों से मिलती है अनुशासन की शिक्षा: राजिंद्र गर्ग

• LAST UPDATED : February 28, 2022

State Level Kabaddi Competition Concludes in Palasala खेलों से मिलती है अनुशासन की शिक्षा: राजिंद्र गर्ग

  • प्रदेश में युवाओं के लिए किया जा रहा खेल सुविधाओं का विस्तार

इंडिया न्यूज, बिलासपुर :

State Level Kabaddi Competition Concludes in Palasala : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा है कि खेलों के माध्यम से हम अपने व्यक्तित्व के साथ-साथ देश व प्रदेश को भी सबल बनाते हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के आयोजन से युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं की शक्ति एवं बुद्धि को एक दिशा देकर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में सहयोग मिलता है और युवाओं को व्यसनों से भी दूर रहने की प्रेरणा मिलती है।

वे घुमारवीं विधानसभा की पलासला पंचायत में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में बोल रहे थे। गर्ग ने कहा कि खेलों से हमें अनुशासन व कर्त्तव्य परायणता की शिक्षा मिलती है।

उन्होंने कहा कि खेलों से स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मन विकसित होता है तथा खेल के मैदान में समय लगाने से व्यक्ति की निपुणता व निर्णय क्षमता बढ़ती है।

युवाओं को फिट रखने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा फिट इंडिया कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने सहित उन्हें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के प्रति पे्ररित किया गया है।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे मैदानों के निर्माण के लिए विशेष घटक योजना के तहत 625 लाख रुपए खर्च कर 625 खेल मैदानों का निर्माण किया है।

उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में खेल मैदानों के निर्माण पर 200 लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के तहत 10 करोड़ 32 लाख रुपए व्यय कर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में खेल के 1-1 मैदान का निर्माण किया गया है।

प्रतियोगिता में यह रहे फर्स्ट और सेकेंड (State Level Kabaddi Competition Concludes in Palasala)

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में लड़कों के अंडर-14 वर्ग में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। इसमें प्रयास-1 की टीम प्रथम स्थान और बड़गांव की टीम द्वितीय स्थान पर रही।

प्रतियोगिता में लड़कियों के अंडर-14 वर्ग एवं लड़कों के वरिष्ठ वर्ग में प्रयास एसोसिएशन पलासला की टीम-ए प्रथम तथा टीम-बी द्वितीय स्थान पर रही।

मंत्री ने प्रयास खेल एसोसिएशन पलासला को खेल गतिविधियों के संचालन के लिए 20,000 रुपए देने की घोषणा की। इस कार्यक्रम में मंडलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, जिला प्रवक्ता प्रेम सागर भारद्वाज, पलासला पंचायत प्रधान पुष्पराज, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अध्यापक एवं प्रगति महिला मंडल पलासला की संयोजक संदेश शर्मा, पुरषोतम शर्मा, प्रयास स्पोर्टस एसोसिएशन पलासला के अध्यक्ष प्रकाश, उपाध्यक्ष सुभाष, सचिव शशि शर्मा सहित काफी मात्रा में खिलाड़ी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। State Level Kabaddi Competition Concludes in Palasala

Read More : Himuda Projects हिमुडा की परियोजनाओं को समयबद्ध पूर्ण करें: सुरेश भारद्वाज

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox