होम /  Himachal: वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र को लेकर उप-मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक

 Himachal: वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र को लेकर उप-मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक

• LAST UPDATED : June 9, 2023

इंडिया न्यूज (India News) Himachal: डिप्टी सीएम बोले वितीय कुप्रबंधन की वजह से हिमाचल में खड़ा हुआ कर्ज का पहाड़, एक माह के भीतर कैबिनेट में रखी जायेगी रिपोर्ट। प्रदेश के वितीय हालातों को लेकर श्वेत पत्र लाने पर आज उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में कैबिनेट उप-समिति का गठन किया गया है। जिसमें कृषि मंत्री चंद्र कुमार और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी इसके सदस्य हैं। बैठक में मंत्री चंद्र कुमार आज उपस्थित नही थे।

बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान वितीय कुप्रबंधन रहा। जिसकी वजह से कर्ज का पहाड़ खड़ा हो गया। पिछली सरकार की गलत नीतियों की वजह से प्रदेश ओवर ड्राफ्ट हो गया है। वर्तमान सरकार पिछले सरकार के कर्ज की भरपाई के लिए कर्ज ले रही है। जय राम सरकार गलत आंकड़े पेश करती रही और प्रदेश पर कर्ज बढ़ता रहा। कैबिनेट सब कमेटी दो ओर बैठक आयोजित करेगी और एक माह में अपनी रिपोर्ट कैबिनेट में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेगी।

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox