होम / Una Fierce Fire: मेहतपुर में रजाई बनाने की दुकान में लगी भयानक आग, लाखों का सामान जलकर राख

Una Fierce Fire: मेहतपुर में रजाई बनाने की दुकान में लगी भयानक आग, लाखों का सामान जलकर राख

• LAST UPDATED : June 10, 2023

(इंडिया न्यूज़) Una Fierce Fire: हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह के मेहतपुर में  दो टंकियों के किसान मंडी के नजदिक आग लगी। इस आग से  करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सुचना मिलने पर  दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग में काबू पाया।  इसके अलावा दमकल विभाग ने आस पास क्षेत्र में आग लगने का बचाव किया। घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। मेहतपुर पुलिस थाना के प्रभारी मौके पर पहुंचे और दुर्घटना का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर के आगामी कारवाई शुरू कर दी है।

बताया जा रहा  है कि जहां आग लगी वहां  कुछ प्रवासी लोग रजाई बनाने का काम करते थे। इस घटने में  अस्थाई रूप से बनाई दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया है।

जानें पूरा मामला

घटना शनिवार सुबह करीब 6:00 बजे मैहतपुर किसान मंडी के वाहर रायपुर सड़क बाजार की है। जहां आग लगी वहां रजाई बनाने की अस्थाई शैड बनाकर काम किया जाता था। जानकारों की माने तो आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें तथा धुआं काफी दूर से दिखाई दे रहा थी। आग से शैड में रखा समान तैयार रुई रजाईयां,सलाई मशीन ,दो पुरानी विजली की मोटरें,खाली सिलेंडर,खाली रेहडियां ,मोबाईल फोन जल कर राख हो गए।

आग लगने के वक्त दुकान में सोया हुआ था एक आदमी

दुकान का मालिक मोहन मोहम्मद असलम, निवासी गांव हिताउला ,जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। मोहम्मद असलम सब्जी बेचने का काम भी करता है। जिस समय आग लगी वह सब्जी लेने के लिए वाहर गया हुआ था। उस दुकान में एक मोमन नाम का व्यक्ति सो रहा था जैसे ही आग लगी वह वाहर निकल गया।वही

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox