होम / Manali news: पंजाब के पर्यटकों ने किया मनाली के दुकानदार पर हमला

Manali news: पंजाब के पर्यटकों ने किया मनाली के दुकानदार पर हमला

• LAST UPDATED : June 13, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Manali news, मनाली: इन दिनों कई राज्यों से पर्यटक घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं। इसी बीच पंजाब के पर्यटकों ने मनाली के दुकानदार पर हमला कर दिया। रविवार को दुकानदार माल रोड से अपने घर जा रहा था तभी चौक के पास किसी ने उसके पीछे से नुकीली चीज से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। पति को बेहोशी हालत में देखकर पत्नी ने बेहोशी की हालत में पति को मिशन अस्पताल में पहुंचाया। पत्नी ने इस मामले को लेकर थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई है।

एसपी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

एसपी एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा इस मामले पर उचित कार्रवाई करने और आरोपियों की पहचान करने की आश्वासन दी हैं। वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों पर आपीसी की धारा 341, 323 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी है। दुकानदार की पहचान जीवन सूद निवासी भजोगी के रूप में हुई है। जीवन सूद मनाली के सियाली महादेव मार्केट में मोबाइल की दुकान रखे हैं।

पत्नी के देखते ही आरोपी भागे

जीवन सूद की पत्नी शीतल सूद ने पुलिस से शिकायत में कहा कि  पत्नी को बेहोशी हालत में मिशन अस्पताल में भर्ती कराई हूं। हमलावरों को खोजने की कोशिश की तो एक गाड़ी दिखी जिसका नंबर पीबी-49 सी 9999 पार्किंग के बाहर निकली थी, जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे। पत्नी ने रोकने का प्रयास की तभी दोनों गाड़ी भगाकर निकल गए। शीतल ने शक है कि गाड़ी पर बैठे लोग ही हमलावर थे। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान कर ली है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े- World cup: आठ अक्तूबर हो होगी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत,…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox