India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: राजधानी शिमला में मंगलवार यानी कल शाम को बहुत तेज बारिश हुई है। वहीं हमीरपुर और कांगड़ा के कुछ क्षेत्रों में तो बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई है। जिस कारण बुधवार को भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, प्रदेश में 17 जून तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। बता दें, प्रदेश में मौसम मंगलवार को शाम तक साफ था। लेकिन उसके बाद शाम को करीब सात बजे पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में आए बदलाव से बारिश और ओलावृष्टि होने लगी।
बता दें, राजधानी शिमला के मौसम में ठंडक बढ़ गई हैं, क्योंकि वहां कल शाम को तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हुई। जिस वजह से मैदानी जिलों के लोंगो को भी तपती गर्मी से राहत मिली। हालांकि, जिला कांगड़ा के उपमंडल देहरा और रक्कड़ तहसील के विभिन्न इलाकों में भी करीब आधा घंटे तक तेज हवा के साथ बारिश हुई। वहीं कई इलाकों में तो बारिश के साथ ओले भी गिरे है। दरअसल इस बार कि बारिश किसानों के लिए राहत लेकर आई है। क्योंकि उनका यह कहना हैं कि मौसम साफ होते ही वो मक्की को रोपेंगे।
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: गलती से भी न करें सूर्यास्त होने के बाद ये काम, रखें इन बातों का ध्यान