India News (इंडिया न्यूज़), Shimla: राजधानी शिमला के मिडल बाजार में स्थित जैन मंदिर में अब से प्रवेश सिर्फ जब ही मिलेगा, जब वहां के लोग मर्यादित वस्त्र पहनकर कर आएंगे। वहीं जो भी लोग अमर्यादित वस्त्र जैसे हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट, बरमूडा, नाइट सूट, कटी-फटी जींस, फ्रॉक पहनकर आएंगे उन्हें भगवान के दर्शन दूर से ही करने होंगे। हाल ही में इससे संबंधित बोर्ड दिगंबर जैन सभा शिमला ने मंदिर के प्रवेशद्वार पर लगाया है।
बता दें, मंदिर में प्रवेश करने को लेकर वहां के लोगों से मर्यादित वस्त्र पहनकर आने का आह्वान किया है। वहीं इसको लेकर सभा के प्रधान अशोक कुमार जैन ने कहा कि यह करने का मुख्य उद्देश्य अपनी संस्कृति बचाए रखने का है। जिसके बाद उन्होंने बताया अब सभी लोंगो को मर्यादित वस्त्रों के साथ ही मंदिर में प्रवेश करने को मिलेगा। हालांकि, मंदिर के पुजारी संजय जैन ने बताया कि लोग अब अपनी मर्यादा भूल चुके है।
जैसे पहले की महिलाएं सिर पर चुन्नी रखती थी, अभी के समय में वो रिवाज खत्म सा ही हो गया है। वहीं धार्मिक क्षेत्रों में पूर्ण रूप से समाप्त हो गई है। फिर उन्होंने कहा कि आज के समय में अधिकतर सैलानी अमर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में आते हैं। इसलिए दूर से आए श्रद्धालुओं को मंदिर के प्रवेशद्वार से ही दर्शन कराए जाएंगे। इसी चलते अब मंदिर में प्रवेश मर्यादित वस्त्रों के साथ ही मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Chamba Manohar Hatyakand: VHP कर रही हैं बड़े प्रदर्शन की तैयारी, NIA से उठाई जांच कराने की मांग