India News (इंडिया न्यूज़), CM Sukhu: चंबा में मनोहर हत्याकांड मामले को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बड़ा बयान दिया है। फिर इसी मामले में सीएम सुक्खू ने कहा कि मनोहर की हत्या होने के 24 घंटे के अंदर ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर के उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं इस मामले मे हत्या के पांच दिन बाद ही बीजेपी युवा मोर्चा ने आगजनी की घटनाएं की और हत्याकांड के आरोपियों के घरों में आग लगाई। बस इतना ही नहीं स्थानीय लोगों को उकसाया भी गया।
इस हत्याकांड मामले को बीजेपी ने राजनीतिक रंग देने की पूरी कोशिश की। जिसको लेकर सीएम सुक्खू का कहना हैं कि किस बात को लेकर बीजेपी प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रही है। आगे उन्होंने ये भी कहा कि जब आरोपी सलाखों के पीछे हैं, तो किस बात को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी चलते जयराम ठाकुर 250 लोगों के साथ पीड़ित परिवार से मिलने जाना चाहते थे। हालांकि जिले में धारा 144 लागू है। वहीं आगे सीएम सुक्खू ने कहा कि 5-5 कर के लोग वहां जा सकते थे, पर इसके लिए भी बीजेपी राजी नहीं हुई। वहीं सीएम ने कहा हम एनआईए जांच करवाने के लिए भी तैयार हैं।
ये भी पढ़ें- Shimla: मिनी स्कर्ट, हाफ पैंट और फ्रॉक पहनकर आने वालों को नहीं मिलेगा शिमला के जैन मंदिर में प्रवेश