India News (इंडिया न्यूज़), Rohtang Pass: मनाली घूमने जानें वाले सैलानियों और वहां पर रहने वाले लोंगो के लिए अच्छी खबर है। बता दें, अब मनाली से रोहतांग दर्रा जाने के लिए एचआरटीसी ने इलेक्ट्रिक बस सेवाओं को शुरू कर दिया है। इन बसों को निगम एनजीटी के आदेश पर चलाया जा रहा हैं। वहीं कल यानी सोमवार को मनाली से रोहतांग दर्रा के लिए 6 बसें रवाना हुईं। बता दें, पर्यटक सिर्फ 500 रुपये में इस बस से रोहतांग की बफीर्ली वादियों में घूम सकेंगे।
बता दें, अब सैलानियों को निगम की इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरु होने से परमिट की चिंता नहीं रहेगी। वहीं इस बस के चालों होने के बाद लोंगो को भी टैक्सियों के लिए हजारों रुपये नहीं देने पड़ेंगे। हालांकि इस बस के लिए भी पर्यटक आसानी से मनाली बस अड्डे पर जाकर अपनी सीट को बुक करवा सकते है। वहीं मनाली से ये बस सुबह 7:30 बजे से लेकर सुबह 10:00 बजे तक रवाना होती हैं। जहां कल पहले चरण में 6 बसों का संचालन शुरू किया गया हैं।
दरअसल, अगर सैलानियों की मांग ज्यादा हुई तो बसों की संख्या को भी बढ़ाया दिया जाएगा। वहीं अभी तो इन बसों को मनाली से रोहतांग दर्रे तक ही चलाया जा रहा है। सोमवार को छह बसों को भेजा गया और एक बस में 25 पर्यटक सफर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: इन वास्तु नियम का ध्यान रखतें हुए घर के सही दिशा में लगाएं दर्पण