India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय के कई इलाकों में 25 जून तक मौसम खराब रहेगा। वहीं अंधड़ चलने को लेकर इस दौरान येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने भी प्रदेश में भारी बारिश व अंधड़ चलने को लेकर 25 जून को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पर वहीं 22 व 23 जून को उच्च पर्वतीय भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है। बस इतना ही नहीं 23 जून को मैदानी भागों में भी मौसम साफ रहेगा।
बता दें, 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से 24 जून को हवाएं चलने की संभावना है। वहीं राजधानी शिमला सहित सिरमौर और सोलन जिला के कई क्षेत्रों में बारिश हुई। जिसके बाद मौसम विभाग के अनुसार आज यानी वीरवार को मौसम मिलाजुला रहा।
शिमला 16.3
सुंदरनगर 23.0
भुंतर 20.4
कल्पा 12.8
धर्मशाला 22.2
ऊना 26.7
बिलासपुर-धौलाकुआं 36.0
हमीरपुर में 35.5
कांगड़ा में 35.4
मंडी में 35.2
चंबा में 34.3
सोलन में 32.0
नाहन में 31.2
धर्मशाला में 30.4
मनाली में 29.0
शिमला 26.2
ये भी पढ़ें- Weight loss Tips: दूध से भी हो सकता हैं आपका वजन कम, जानें इससे जुड़े फायदे