India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटा है। बादल फटने से पांच मकान क्षतिग्रस्त हो गए। दो पुल बह गए। इसके अलावा सड़कें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब चार बजे गड़सा वैली के पंचनाला में बादल फट गया। जिससे इलाके के दो पटवार वृत में नुकसान हुआ है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि बादल फटने से पांच मकान पूरी तरह तबह हो गए हैं, जबकि 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि भुंतर- गड़सा मनियार मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है। बादल फटने से निजी और सरकारी भूमि को भी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने से दो पुल बह गए हैं। बादल फटने से कुछ मवेशियों के बहने का समाचार है। उन्होंने कहा कि पटवारी मौके पर पहुंच गया है। नायब तहसीलदार भुंतर मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
ये भी पढ़े- प्राणवाही रोग करे मानव शरीर के सन श्वतंत्र को प्रभावित, जानिए इसके लक्षण