होम / Kargil Vijay Diwas: कारगिल के 60 दीन में पाई हिमाचल के 52 जवानों ने शहादत, जानिए कौन थे हिमाचल के वो जांबाज

Kargil Vijay Diwas: कारगिल के 60 दीन में पाई हिमाचल के 52 जवानों ने शहादत, जानिए कौन थे हिमाचल के वो जांबाज

• LAST UPDATED : July 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Kargil Vijay Diwas, Himachal: कारगिल युद्ध 25 मई से 26 जुलाई तक चला था। 60 दीन हुए इस युद्ध में बहुत से जवान वीरगति को प्राप्त हुए। भारत- पाकि्सतान के इस युध्द में हिमाचल के 52 जवानों को शहादत प्राप्त हुई। आज भार की इस जीत को 24 साल हो चुके है, तो इस अवसर पर हम उन वीर जाबाजों को याद कर उनके नाम आपको बताते है।

हिमाचल में कहां से और कैन थे ये जांबाज-

  • कांगड़ा : कैप्टन विक्रम बतरा (परमवीर चक्र), लेफ्टिनेंट सौरभ कालिया, जीडीआर बजिंद्र सिंह, आरएफएन राकेश कुमार, लांस नायक वीर सिंह, आरएफएन अशोक कुमार, आरएफएन सुनील कुमार, सिपाही लखवीर सिंह, नायक ब्रह्म दास, आरएफएन जगजीत सिंह, सिपाही संतोख सिंह, हवलदार सुरिंद्र सिंह, लांस नायक पदम सिंह, जीडीआर सुरजीत सिंह, जीडीआर योगिंद्र सिंह।

  • मंडी : कैप्टन दीपक गुलेरिया, नायब सूबेदार खेम चंद राणा, हवलदार कृष्ण चंद, नायक सरवन कुमार, सिपाही टेक राम मस्ताना, सिपाही राकेश कुमार चौहान, सिपाही नरेश कुमार, सिपाही हीरा सिंह, जीडीआर पूर्ण सिंह, एल/हवलदार गुरदास सिंह।

  • हमीरपुर : हवलदार कश्मीर सिंह(एम-इन-डी), हवलदार राजकुमार (एम-इन-डी), सिपाही दिनेश कुमार, हवलदार स्वामी दास चंदेल, सिपाही राकेश कुमार, आरएफएन प्रवीण कुमार, सिपाही सुनील कुमार, आरएफएन दीप चंद(एम-इन-डी)।

  • बिलासपुर और शिमला : जीडीआर अनंत राम, आरएफएन विजय पाल, नायक मंगल सिंह, हवलदार राजकुमार, नायक अश्वनी कुमार, हवलदार प्यार सिंह, नाइक मस्त राम। शिमला से जीएनआर यशवंत सिंह, आरएफएन श्याम सिंह (वीआरसी), जीडीआर नरेश कुमार, हवलदार उधम सिंह।

  • ऊना : कैप्टन अमोल कालिया वीर चक्र, आरएफएन मनोहर लाल। सोलन से सिपाही धर्मेंद्र सिंह, आरएफएन प्रदीप कुमार। सिरमौर से आरएफएन कुलविंद सिंह, आरएफएन कल्याण सिंह (सेना मेडल)। चंबा से सिपाही खेम राज व कुल्लू से हवलदार डोला राम (सेना मेडल)।

ये भी पढ़े- आज फिर भरी सेवानिवृत कैप्टन लीलाराम की आखेंं, इस युद्ध में हुए थे 36 सैनिक वीरगति को प्राप्त

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox