होम / Campus Beautification: अटल बिहारी वाजपायी महाविद्यालय की कैंपस ब्यूटीफिकेश्न के तहत हुई सफाई

Campus Beautification: अटल बिहारी वाजपायी महाविद्यालय की कैंपस ब्यूटीफिकेश्न के तहत हुई सफाई

• LAST UPDATED : July 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Campus Beautification, Himachal: अटल बिहारी वाजपायी महाविद्यालय सुन्नी में राष्ट्रीय सेवा योजना इनिट तथा रोवर्स और रेंजर्स ने कैम्पस ब्यूटीफीकेशन के तहत कॉलेज के परिसर को साफ किया। एन. एस. एस. यूनिट के लगभग १० स्वयंसेवियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की तथा साथ ही रोवर्स और रेंजर्स के लगभग 30 बच्चों ने इसमें भाग लिया। दोनों ही इनिट के बच्चों ने महाविद्यालय के बगीचे में उगी घास को काय तथा साथ ही साथ फूलों की क्यारियों को मी संवारा इस कार्य को एन.एस.एस तथा शेर्वस और रेंजर्स यूनिट की प्रबंधक प्रो० उज्जवल राठौर तथा मु प्रो० सुचित्रा शर्मा की देखरेख में किया गया। प्रो० अनिन, प्रो० प्रवीण शर्मा, प्रो० मोनिका ने भी अपना सराहनीय योगदान दिया। एन. एस.एस प्रबंधक तथा रोवर्स और रेंजर्स प्रबंधक ने बच्चों को अपने कर्तव्यों का अहसास दिला कर बच्चों को हर परिस्थिति में कार्य करने की प्रेरणादी कार्य के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० दीपक शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।

ये भी पढ़े- ओंकार नैहरिया ने कहा सीधा विधायक की तर्ज पर करें एमसी मेयर का चुनाव

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox