India News (इंडिया न्यूज़), Monsoon Season Himachal: हिमाचल प्रदेश में 24 जून से 31 जुलाई तक मानसून सीजन के दौरान शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू में बादल झमाझम बरसे हैं। इन चार जिलों में सामान्य से 120 से 133 प्रतिशत तक अधिक बारिश हुई। इस अवधि में प्रदेश भर में सामान्य से 56 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई। मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में अभी तक 558.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। इस दौरान 357 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के मुताबिक 24 जून से 31 जुलाई तक शिमला जिले में सामान्य से 133 प्रतिशत , सोलन में 123, सिरमौर में 120, किन्नौर में 118, कुल्लू में 114, बिलासपुर में 65, चंबा में 45, हमीरपुर में 46, कांगड़ा में 12, मंडी में 50 और ऊना में 18 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई। लाहौल-स्पीति जिले में मानसून सीजन में सामान्य से चार फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है।
हिमाचल में इस वर्ष पहली बार जुलाई में भारी बारिश दर्ज हुई है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार जुलाई के दौरान सामान्य से 71 प्रतिशत अधिक बादल बरसे। एक से 31 जुलाई तक प्रदेश में 437.5 मिलीमीटर बारिश हुई। इस अवधि में 255.9 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। लगातार तीसरे वर्ष जुलाई में सामान्य से अधिक बादल बरसे हैं। 2021 और 2022 में सामान्य से अधिक बारिश हुई थी। इससे पहले के वर्षों में जुलाई के दौरान सामान्य से कम बादल ही बरसे हैं।
प्रदेश में जुलाई के आखिरी सप्ताह में मानसून कमजोर रहा। 25 से 31 जुलाई तक प्रदेश में सामान्य से 24 प्रतिशत कम बादल बरसे। शिमला, सिरमौर और किन्नौर को छोड़कर शेष सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई। पूरे सप्ताह में प्रदेश में 47.9 मिलीमीटर बारिश हुई। जबकि इस अवधि के दौरान 63.1 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है।
ये भी पढ़े- भारतीय अंडर-19 (लडक़े) विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सनजॉन हुई रवाना