होम / Himachal: हिमाचल पहुंचे नितिन गडकरी, कुल्लू में हुए नुकसान का जायजा कर बाढ़ पीड़ितों से भी करी मुलाकात

Himachal: हिमाचल पहुंचे नितिन गडकरी, कुल्लू में हुए नुकसान का जायजा कर बाढ़ पीड़ितों से भी करी मुलाकात

• LAST UPDATED : August 1, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल में भारी बरसात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार सुबह कुल्लू पहुंचे। भुंतर हवाई अड्डे में नितिन गडकरी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके बाद गडकरी फोरलेन के निरीक्षण के लिए मनाली रवाना हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी उनके साथ मौजूद रहे। मनाली पहुंचकर गडकरी ने भारी बारिश व बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए फोरलेन का निरीक्षण किया। इस दौरान वे बाढ़ प्रभावितों से भी मिले।

कुल्लू से पहले किया हाइवे व टनलोों का निरिक्षण

कुल्लू पहुंचने से पहले गडकरी ने मंडी में बाढ़ प्रभावित इलाकों और फोरलेन सहित टनलों का हवाई निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री के अलावा लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। बता दें, बीते दिनों में भारी बारिश, बाढ़ व बादल फटने से सबसे अधिक फोरलेन को नुकसान कुल्लू और मनाली में हुआ है। यहां पर कई स्थानों पर तो फोरलेन का नामोनिशान तक मिट गया है। बारिश और बाढ़ से कारण एनएचआई को भारी नुकसान हुआ है। इसी तरह कालका-शिमला फोरलेन को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढ़े- अब नहीं बदलेगी गांवों और कस्बों की प्रशासनिक सीमाएं, जनवरी 2024 तक रहेगी फ्रीज

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox