होम / Himachal Apple Season: सी ग्रेड सेब का बढ़ा रेट, 11 रुपये प्रतिकिलो के रेट से होगी सेब खरीद

Himachal Apple Season: सी ग्रेड सेब का बढ़ा रेट, 11 रुपये प्रतिकिलो के रेट से होगी सेब खरीद

• LAST UPDATED : August 1, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Apple Season, Himachal: मंडी मध्यस्थता योजना (एमआईएस) के तहत प्रदेश सरकार ने सी ग्रेड सेब और आम की खरीद दरों में पिछले साल के मुकाबले 50 पैसे की बढ़ोतरी की है। 10.50 रुपये प्रतिकिलो के स्थान पर इस साल 11 रुपये प्रतिकिलो की दर से सेब खरीद होगी। सेब खरीद के लिए एचपीएमसी ने 214 और हिमफेड ने 104 केंद्र खोले हैं। मंगलवार को सचिवालय में प्रेस वार्ता के दौरान बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और सीपीएस मोहनलाल ब्राक्टा ने बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण प्रदेश को करीब 8000 करोड़ का नुकसान हुआ है।

बावजूद इसके बागवानों को राहत पहुंचाने के लिए एमआईएस के तहत सेब खरीद की दरों में 50 पैसे प्रतिकिलो बढ़ोतरी की गई है। अमेरिका के वाशिंगटन के सेब पर मोदी सरकार द्वारा आयात शुल्क घटाने पर भी बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अमेरिका से अब भारी मात्रा में सेब आयात होगा, जिससे प्रदेश के बागवानों को नुकसान होगा। केंद्र सरकार द्वारा एमआईएस के बजट में भारी कटौती को जगत नेगी ने किसानों-बागवानों के साथ धोखा करार दिया। उन्होंने कहा कि एमआईएस को खत्म करने के लिए ही नाम मात्र बजट का प्रावधान किया गया है।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि आपदा के समय में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। उनके कार्यकाल में ठियोग-खड़ापत्थर-हाटकोटी सड़क तीन हफ्ते बंद रही थी। पहली बार प्रदेश भयंकर प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है बावजूूद इसके सड़कें बहाल करने के लिए सरकार ने पूरी ताकत लगा दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने बागवानी की दवाओं पर अनुदान बंद कर दिया गया था, खासतौर पर शिमला जिले से भेदभाव किया गया था।

ये भी पढ़े- गैर-संचारयुक्त रोग करते है हमारे दिल, फेफड़ो पर असर, जानिए क्या है और इससे कैसे बचे

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox