India News (इंडिया न्यूज़), Himachal: हिमाचल प्रदेश के चंडीगढ़-शिमला एनएच 5 में सोलन के कालका-शिमला नेशनल हाइवे की चक्की मोड की तरफ सड़क का ज्यादातर हिस्सा ढह गया है। दरअसल सड़क पर भारी लैंडसलाइड हुआ है। जिस कारण देर रात 02:45 बजे से बाहनों का आना-जाना बाधित होगया है।
सोलन पुलिस द्वारा वाहनों को वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। मौके पर पुलिस को भी तैनात कीया गया है। इसी के साथ वाहन चालकों के लिए रुट प्लान भी डाला गया है ताकि वह आसानी से आना-जाना करा जा सके।
शिमला की ओर आने वाली दूध, ब्रेड समेत अन्य गाड़ियां अभी तक नहीं पहुंची है। वहीं वैकल्पिक मार्ग धर्मपुर-कसौली-परवाणू संकरा होने से जाम की समस्या बनी हुई है।
ये भी पढ़े- 122 वर्षों में सातवीं बार और 21वीं सदी में पहली बार इतनी झमाझम बरसे बादल, जानिए इन आकड़ों की पूरी कहानी