India News (इंडिया न्यूज़), Dharamshala Stadium, Himachal: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अक्तूबर में विश्वकप के पांच मुकाबले खेले जाने हैं। इसी के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए आईसीसी और बीसीसीआई की एक संयुक्त टीम बुधवार को धर्मशाला पहुंची। टीम ने स्टेडियम में चल रही तैयारियों के अलावा मैदान में सुविधाओं का बारीकी से अध्ययन किया। एचपीसीए के पूर्व अध्यक्ष एवं आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने आईसीसी-बीसीसीआई की टीम को स्टेडियम के ग्राउंड, वीआईपी स्टैंड, लॉबी, ड्रेसिंग रूम, पवेलियन टैरेस और मीडिया बॉक्स में ले जाकर सुविधाओं की जानकारी दी।
आईसीसी के द्वारा ब्रॉडकास्टर टीम में रुचिका राणा, इवेंट टीम से सेरा एडगर, स्पॉन्सरशिप टीम से सेविल फर्नाडिस, मीडिया मैनेजर सी राजशेखर राव और बीसीसीआई से आयुष ने स्टेडियम सहित स्टैंड-बॉक्स में जाकर फोटोग्राफी करते हुए सुविधाओं का डेटा तैयार किया। आईपीएल चेयरमैन एवं एचपीसीए के पूर्व अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि आईसीसी-बीसीसीआई की टीम ने विश्व कप के मैचों को लेकर सुविधाओं को जायजा लिया है।