होम / Kalka-Shimla NH Closed: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर लगातार आ रहा भूस्खलन, सड़क बहाल करना हो रहा मुश्किल

Kalka-Shimla NH Closed: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर लगातार आ रहा भूस्खलन, सड़क बहाल करना हो रहा मुश्किल

• LAST UPDATED : August 4, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Kalka-Shimla NH Closed, Himachal: हिमाचल प्रदाश में कालका-शिमला हाइवे -5 के ढहे हिस्से पर बार-बार लैंडस्लाइड आ रही है। जिस वजह से फोरलेन का निमार्ण कर रही कंपनी का काम करा मुश्किल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर अब दत्यार की तरफ सड़क पर दरारें पड़नी शुरु होगई है। कुमारहट्टी से लेकर चक्कीमोड तक केवल लोकल गाड़ियों का ही आना-जाना हो पा रहा है। हालांकि, लंबे रुट की बसों और ट्रकों को नाहन कर कुमारहट्टी से होकर चंडीगढ़ भेजा जा रहा है।

हाईवे बंद रहने से हुआ बहुत नुकसान 

अच्छी बात ये है कि छोटे वाहनों का आना-जाना हो रहा है। जिस कारण दैनिक वस्तुओं जैसे दूध, ब्रेड इतयादि की जरुरत पूरी हो रही है। वहीं, मुख्य हाईवे बंद होने के कारण बहुत नुकसान हो रहा है। आपको बतादें कि मंगलवार रात 2:45 बजे कालका शिमला नेशनल हाईवे-5 पर चक्कीमोड़ के पास सड़क का 40 मीटर हिस्सा ढह गया था। जिसके बाद बुधवार दोपहर 12:45 बजे पहाड़ी वाली लेन से मलबा हटाकर सड़क से कुछ हल्के वाहनों को ट्रायल के तौर पर निकाला गया।

लेकिन कुछ ही देर बाद यहां पर फिर भूस्खलन हो गया और सड़क बंद हो गई। इस सड़क को 3:00 बजे फिर छोटी गाड़ियों के लिए बहाल किया गया लेकिन चंद मिनटों के बाद मूसलाधार बारिश हो गई और 4:00 बजे सड़क का बचा हिस्सा भी ढह गया। जिससे अब यहां पर आवाजाही पूरी तरह ठप है। पुलिस की ओर से वैकल्पिक सड़कों से ट्रैफिक निकाला जा रहा है लेकिन इन सड़कों पर जाम की समस्या बन रही है।

पुलिस द्नारा रुट प्लान भी जारी किया गया 

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच के बंद होने के बाद जिला पुलिस सोलन ने रूट प्लान जारी किया है। वैकल्पिक सड़क का इस्तेमाल कर लोग गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। धर्मपुर-कसौली-परवाणू, कुमारहट्टी-नाहन, कुमारहट्टी-भोजनगर-नारायणी-परवाणू सड़क इसमें शामिल है। अधिकतर लोगों ने इसी सड़क का इस्तेमाल किया।
इसमें बसों को कुमारहट्टी से नाहन होते चंडीगढ़ भेजा गया। साथ ही छोटे वाहनों को कसौली-परवाणू और जोहड़जी परवाणू का विकल्प दिया गया। शिमला से चंडीगढ़ जाने के लिए जुब्बड़हट्टी-कुनिहार-नालागढ़-सिसवां रूट का इस्तेमान कर सकते है।

ये भी पढ़े- मनाली हुआ पर्यटकों से वेलकम के लिए तैयार, निगम ने भी दी पर्यटकों को 50 प्रतिशत की भारी छुट

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox